उत्तर प्रदेश में डॉक्टर कफील खान के मामा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। डॉक्टर कफील खान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में साल 2017 में बड़ी संख्या में हुई बच्चों की मौत के मामले से चर्चा में आए। पुलिस ने बताया की ऐसे लगता है कि वारदात को संपत्ति और धन के लेन देन के विवाद को लेकर हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कफील खान के मामा डॉक्टर नुसरतउल्ला वारसी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। बताया जा रहा है कि वह करीब 11 बजे जघाट थाना क्षेत्र के बनकटीचक स्थित उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। नुसरतउल्ला वारसी शनिवार रात पड़ोस में ही रहने वाले अपने दोस्त सिराज, तारिक के घर से लौट रहे थे कि तभी उनके घर के सामने खड़े एक शख्स ने उनपर गोलीबारी कर दी। उनके सिर में गोली लग गई जिस कारण उन्हें बचाया नहीं गया।
इस मामले के संबंध में इमामउद्दीन और अनिल सोनकर के खिलाफ पुलिस ने मामला जर्द किया है। बता दें कि डॉक्टर नुसरतउल्ला वारसी ने बीते वर्ष नवंबर में इमामउद्दीन से 4.5 साढ़े एकड़ जमीन पर कब्जे का मुकदमा जीता था। दोनों के बीच सिद्धार्थनगर जिले के इटवा इलाके में बारह एकड़ जमीन को लेकर विवाद था। वहीं, अनिल सोनकर ने डॉक्टर नुसरतउल्ला वारसी की प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी में एक करोड़ 95 लाख रुपये निवेश किए था। जिन्हें वह वापस लेना चाहता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।