बिजली कंपनियों की अपील; बिजली बिल ऑनलाइन व बिजली मित्र एप से जमा करवाएं


(श्यामराज शर्मा) जयपुर। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति में सरकारी बिजली वितरण कंपनियों ने ऑनलाइन व बिजली मित्र एप से बिजली बिल जमा करवाने की अपील की है ताकि प्रदेश में बिजली सप्लाई सुचारू रखी जा सके।


देशभर में आगामी 20 दिन तक लॉकडाउन के कारण उपभोक्ता घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे और मार्च का बिल जमा नहीं हो पाएगा। ऐसे में बिजली वितरण कंपनियां का जनरेटर कंपनियों को भी पेमेंट नहीं पाएगा। इससे बिजली उत्पादन बाधित होने की आशंका हो गई है।



प्रदेश की जयपुर डिस्कॉम, अजमेर डिस्कॉंम व जोधपुर डिस्कॉंम में उपभोक्ता पर रूटीन का करीब 2500 करोड़ रुपए बकाया है। प्रदेशभर में रोजाना करीब 1750 लाख यूनिट बिजली ही सप्लाई की जा रही है। बिजली सिस्टम का लोड 9000 मेगावाट है।


यह राशि 31 मार्च तक जमा नहीं हुई तो जनरेटर कंपनियों को बिजली खरीद का पेमेंट नहीं हो पाएगा। वहीं इंजीनियरों व कर्मचारियों के वेतन देने में भी दिक्कत हो सकती है। प्रदेशभर में कैश कलेक्शन काउंटर, ई-मित्र काउंटर व जीएसएस व सबडिवीजन पर बने काउंटर बंद हैं। ऐसे में बिजली बिल केवल ऑनलाइन ही हो सकता है।



जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने कहा कि कोवि़ड-19 के कारण लॉकडाउन है। उपभोक्ताओं को सेहत के लिए घर पर ही रहना जरूरी है। ऐसे में उनसे अपील है कि उपभोक्ता ऑनलाइन व बिजली मित्र एप के जरिए बिजली बिल जमा करवाए ताकि जनरेटर कंपनियों व कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जा सके। हर उपभोक्ता की यह ड्यूटी है कि वो एक महीने का बिल जमा करवा दे।